बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 10वीं बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। यह परीक्षाएं 11 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ। । बीकानेर जिले में पंजीकृत 40963 अभ्यर्थियों के लिए 209 केंद्र गठित किए गए हैं। परीक्षा सामग्री संबंधित केंद्रों पर पहुंचा दी गई है। 80 नंबर का प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे 15 मिनट का समय मिलेगा। पेपर में अभ्यर्थियों को 23 प्रश्न हल करने होंगे। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत सिलेबस में से प्रश्न पूछे जाएंगे। पिछले साल सिलेबस में 30 % की कटौती की गई थी। अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। चेटीचंड, रामनवमी, महावीर जयंती, गुड
फ्राइडे की छुट्टी के अलावा परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को प्रत्येक पेपर में 3 से 4 दिन का अंतराल उपलब्ध कराया गया है। छह विषयों की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 24 दिन का समय मिलेगा।