बीकानेर । जिले के नोखा के पारवा में खेत के रास्ते को लेकर हुए खूनी संघर्ष में दो परिवारों में हुई जमकर मारपीट में एक जने की मौत हो गई जबकि इस मारपीट में तीन लोग घायल हो गये। घायलों का पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि नोखा के पारवा में दो परिवारों में खेत के रास्ते को लेकर आपस में मारपीट हुई।इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हथियारों से हमला बोल दिया। जिसमें चार जने घायल हो गये। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया। जमीनी विवाद को लेकर हुई इस मारपीट में घायल अचलाराम मेघवाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मारपीट में छगनाराम, शिवलाल, राजूराम घायल हुए है। बताया जा रहा है कि खेत में रास्ते के विवाद को लेकर यह मारपीट हुई हैं।