
बीकानेर । जिले के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान एक सैनिक की गोली लगने से मौत हो गई। यह हादसा रेंज के पूर्वी कैंप में हुआ, जहां 7.62 एमएम पीकेटी गन से चली गोली सैनिक के सिर में लगी और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।मृतक सैनिक की पहचान पिट्टलवनीपतम निवासी पारसिया मोहन वेंकटेश के रूप में हुई है। घटना के बाद सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और सैनिक के शव को सूरतगढ़ स्थित सेना के अस्पताल में रखवाया गया है। इस हादसे को लेकर सेना में शोक की लहर है।