बीकानेर। बीछवाल थाना इलाके के पेमासर गांव से दुखद घटना सामने आई है। यहां गुरूवार को एक युवक और युवती का शव खेत की डिग्गी में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर बीछवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों मृतकों का शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है । यह घटना बीकानेर के पेमासर गांव की है।जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह पेमासर गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर नगासर की कांकड़ में खेत में बनी डिग्गी में एक युवक और युवती के शव मिलने की जानकारी मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची बीछवाल थाना पुलिस ने दोनों को पानी से बाहर निकाल कर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।मृतकों की पहचान अनिल (23) उमेश (22) के रूप में हुई है। बीछवाल पुलिस का कहना है कि दोनों ने एक साथ डिग्गी में छलांग लगाई है या फिर कोई और मामला है? इस बारे में जांच की जा रही है। पुलिस को मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि डिग्गी करीब 20 फीट गहरी है, जिसमें गिरने के बाद दोनों बाहर नहीं निकल सके और दोनों की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।