बीकानेर। जिला पुलिस ने गुम हुए मोबाइल फोन की बड़ी खेप जब्त की है। बरामद किए गए मोबाइल की बाजार कीमत 35 लाख रुपए है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि साइबर सेल की ओर से फिर से खुशी नाम का विशेष अभियान चलाया गया था। जिसमें गुम हुए 35 लाख रुपए के 100 मोबाइल को ट्रेस कर उनके मालिकों को लौटाया गया है। उन्होंने बताया कि यह सभी मोबाइल मिसिंग के थे जिन्हें किसी व्यक्ति के पाए जाने पर ऑन करते ही साइबर सेल ने ट्रेस कर लिया । एडिशनल एसपी अमित बुडानिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसमें साइबर सेल के दीपक यादव और दिलीप सिंह की विशेष भूमिका सामने आई है। बरामद किए गए इन मोबाइलों में से 5 मोबाइल आईफोन के थे वहीं कई मोबाइल महंगे ब्रांड के थे।