बीकानेर एसीबी ने रिश्वतखोर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीकानेर एसीबी की स्पेशल यूनिट ने यह कार्रवाई की है। एसीबी ने एक मुकदमा वापस लेने के एवज में 10 लाख की रिश्वत ले रहे जिला परिषद सदस्य को दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार जिला परिषद सदस्य ने मुकदमा वापस लेने के लिए 21 लाख की मांग की थी और दस लाख लेते हुए एसीबी ने दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी वार्ड नम्बर 16 जिला परिषद का सदस्य है। एसीबी की टीम फिलहाल कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई एसीबी के एसपी देवेन्द्र विश्रोई के निर्देशों पर एडिशनल एसपी महावीर प्रसाद ने की है।