
बीकानेर। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। खाजूवाला कस्बे के 23 केवाईडी हल्का पटवारी दीपचंद मीणा को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
एसीबी एडिशनल एसपी महावीर ने बताया कि आरोपी पटवारी ने फसल खराबे की फाइल लगाने के एवज में परिवादी से रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने पर एसीबी ने सत्यापन करवाया और जाल बिछाकर पटवारी को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।