बीकानेर। एसीबी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए घोष को घूसखोर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि नामांतरण के नाम पर परिवादी से पटवारी गोपाल सिंह ने बीस हजार रुपए की मांग की थी। परिवादी ने एसीबी में इस बाबत परिवाद दी थी। आरोपी पटवारी पहले भी रिश्वत लेते गिरफ्तार हो चुका है।