
बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में बीकानेर पुलिस की डीएसटी टीम ने सोमवार को अवैध हथियार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संजय वर्मा और भूपेन्द्र कुमार यादव के रूप में हुई है। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल पारस, भानू प्रताप, पंकज और देवेन्द्र शामिल रहे, जिन्होंने पूरे अभियान को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल योगेन्द्र और पारस की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।