Share on WhatsApp

विधानसभा चुनाव 2023: कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर दिल्ली में मंथन पूरा, आज शाम जारी हो सकती है सूची

विधानसभा चुनाव 2023: कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर दिल्ली में मंथन पूरा, आज शाम जारी हो सकती है सूची

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों को लेकर बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में करीब 120 टिकटों को लेकर सीटवार चर्चा की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सूची में ज्यादातर नाम पुराने ही हैं, जबकि इसमें पंचायत प्रतिनिधियों और युवाओं को भी मौका दिया जाना चाहिए था। सूत्रों का कहना कि राहुल गांधी की आपत्ति के बाद सूची से करीब 15 से 20 नाम कट सकते हैं। हालांकि, प्रत्याशियों के नामों का ऐलान आज शाम तक किया जा सकता है। ऐसे में कई कांग्रेस नेताओं के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिन नेताओं के टिकट फाइनल हुए हैं, उनके पास फोन आने शुरू हो गए हैं। हालांकि, अभी कोई खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं है। लेकिन, इन नेताओं ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश लेने शुरू कर दिए हैं। गहलोत सरकार में मंत्री और सांचोर विधायक सुखराम विश्नोई, विधायक मदन प्रजापत और इंद्रराज गुर्जर ने सोशल मीडिया पर अभिवादन के पोस्ट डाले हैं। जिससे ऐसा लग रहा है इनका टिकट फाइनल हो चुका है।बुधवार को हुई बैठक में राहुल गांधी, सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा शामिल हुए। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें सभी उम्मीदवारों के नाम पर लंबी चर्चा की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *