बीकानेर।वृद्ध कल्याण, सामाजिक, सांस्कृतिक, कला, साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धजन दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए 24 सितम्बर तक आवेदन किए जा सकते हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 1 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक वरिष्ठ नागरिक अपने प्रस्ताव पूर्ण परिचय विवरण (नाम, पिता का नाम, उम्र, पता, सम्पर्क सूत्र, पूर्व में प्राप्त सम्मान जिला / राज्य / अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर किये गये उल्लेखनीय कार्यों का विवरण) सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग चौपड़ा कटला कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।