Share on WhatsApp

आजादी का अमृत महोत्सव: रासीसर में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

बीकानेर।जीकेजी परिवार द्वारा रासीसर में एथेलिटिक प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमे गांव के 400 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रासीसर सरपंच बड़ा बास ऊदाराम व युवा मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश व्यास व भाजपा युवा मोर्चा देहांत जिलाध्यक्ष जसराज जी सिवर सुनील भादू रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है। गांव के बच्चे ही आगे जाकर देश और विदेश में अपने गांव और घर का नाम रोशन करेंगे आयोजक समिति जीकेजी नमकीन ग्रुप के ओमप्रकाश हरी भाई ने बताया कि रासीसर में इसी तरह हर साल खेल आयोजन किया जाएगा। जिससे गांव के खिलाड़ी खेल जगत में अपने गांव का नाम रोशन कर सकें, अपनी अपनी श्रेणी में प्रथम व दूसरे स्थान वाले विजेता खिलाड़ियों को चांदी से बनी भगवान श्री कृष्ण की मूर्तियां देकर सम्मानित किया गया है भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुनील भाम्भू ने बताया इस खेल को सफल बनाने वाले कार्यकर्ता शुभकरण सियाग,सुनील पूनिया,प्रेम गोदारा ,राजेंद्र भादू,रमेश गोदारा , बद्रीनारायण मंडा ,बजरंग डेलू, दिनेश गोदारा ,लाभूराम ज़्याणी, विकास गोदारा,महेंद्र फौजी,पवन भार्गव, शिवरतन पुनिया महेंद्र अन्य ग्राम वासियों का सहयोग रहा, भाजयुमो उपाध्यक्ष सुनील बिश्नोई ने सभी का आभार व्यक्त किया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *