बीकानेर में आज राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा आयोजित स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के परिणाम में तकनीकी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आज बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार के नाम का ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा 3 से 8 अप्रेल को स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा जयपुर में आयोजित करवाई गई थी। इस भर्ती परीक्षा का परिणाम हाल ही घोषित किया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनो ग्राफर भर्ती परीक्षा में तकनीकी खामी के चलते सैकड़ों प्रतिभावान अभ्यार्थियों के साथ अन्याय हुआ है । हमारी मांग है कि हाईकोर्ट इस भर्ती परीक्षा परिणाम को दोबारा जारी करें।