
बीकानेर के नाल थाना इलाके के गेमना पीर रोड पर जिंदा बम मिला है। बम की सूचना मिलने पर आसपास मौजूद लोगो ने इसकी सूचना नाल थाने में दी।नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि गेमनापीर रोड़ पर करीब साढ़े छ: बजे बम मिलने की सूचना मिली। जिस पर खुद थानाधिकारी मौके पर पहुंचे है। विक्रम सिंह ने बताया कि इस सम्बंध में बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गयी है। एहतियातन इलाके को खाली करवाया गया है। बता दे कि इस इलाके में पहले भी कई बार बम मिल चुके है।