बीकानेर। प्रभारी मंत्री के बीकानेर दौरे के दौरान शहर मे पेयजल टैंकर संचालकों द्वारा निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूलने की शिकायतों के बाद जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित से अधिक राशि वसूलने और बिना वैध रजिस्ट्रेशन के जल परिवहन करने वाले छह टैंकर्स शुक्रवार को सीज किए है। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि एक डिकॉय ऑपरेशन के दौरान बीछवाल और जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्रों में तीन टैंकर सीज किए गए। यह टैंकर निर्धारित से अधिक राशि वसूलने की शिकायत पर सीज किए गए। वहीं बिना रजिस्ट्रेशन नंबर जल परिवहन करने पर भी इन क्षेत्रों में तीन टैंकर सीज किए गए। इस प्रकार कुल छह टैंकर सीज किए गए। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी। आपको बता दें कि भारी मंत्री लालचंद कटारिया आज बीकानेर के दौरे पर रहे इस दौरान उनको शहर में नहर बंदी के दौरान पेयजल के लिए टैंकर संचालकों द्वारा निर्धारित दर से ज्यादा कीमत वसूलने की शिकायत मिली थी।