बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार को नोखा और देशनोक नगरपालिका में आयोजित शिविरों का मंगलवार का निरीक्षण किया। उन्होंने नोखा में 21 और देशनोक में 3 पट्टे लाभार्थियों को वितरित किए।
जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी पट्टे बनाने की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज की सूची शिविर स्थल पर स्पष्ट रूप से चस्पा कर दें, जिससे पट्टे बनवाने आने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि नगरपालिका क्षेत्रों में टीमें घर-घर सर्वे की कार्यवाही कर अधिक से अधिक संख्या में आवेदन लें और लोगों को राज्य सरकार के इस अभियान से लाभ दिलवाएं।
जिला कलक्टर ने नोखा में आयोजित शिविर में कृषि भूमि के 10 तथा धारा 69ए के 11 सहित कुल 21 पट्टों का वितरण किया। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय नोखा को भूमि तादादी 4768.50 वर्गफुट, पुलिस थाना नोखा को भूमि तादादी 53798.64 वर्गफुट तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के लिए भूमि तादादी 24195.43 वर्गफुट के सरकारी पट्टे भी वितरित किए गए।
जिला कलक्टर ने नोखा नगर पालिका भवन का निरीक्षण किया और क्षेत्र में आमजन की सुरक्षा हेतु संचालित 60 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाने की सराहना की। नोखा नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा ने बताया कि अब तक 1 हजार 536 पट्टे जारी किए जा चुके हैं। वहीं देशनोक नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी बृजेश सोनी ने बताया कि 864 पट्टे वितरित किए गए हैं।
इस दौरान नोखा पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर, देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, नोखा उपखण्ड अधिकारी स्वाति गुप्ता आदि मौजूद रहे।