Share on WhatsApp

अवैध खनन पर सख्त हुआ प्रशासन:  जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध 31 जनवरी तक चलाया जाएगा विशेष अभियान

अवैध खनन पर सख्त हुआ प्रशासन: जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध 31 जनवरी तक चलाया जाएगा विशेष अभियान

बीकानेर। खनिज विभाग द्वारा जिले में अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध 31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

खनिज अभियंता ने बताया कि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इस कार्य के लिए जिले के समस्त उपखंडों में संयुक्त जांच दल गठित करने के आदेश जारी किए है। दलों में खनिज, राजस्व, परिवहन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ साथ अवैध खनन के संवेदनशील क्षेत्र में औचक निरीक्षण व सख्त करवाई करेंगे। इसके अतिरिक्त जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल नाकों पर परिवहन विभाग के दल खनिज परिवहन करने वाले वाहनों का सघन परीक्षण भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने खातेदारी भूमि में अवैध खनन पाए जाने पर संबंधित खातेदारों के खातेदारी अधिकार निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *