बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के बच्चा अस्पताल में यूनिट हेड के ओपीड़ी कमरा नं 17 में एसी की रिपेयरिंग करते समय वक़्त करंट लगने से युवक की मौत हो गई। युवक तालीम मोहम्मद की उम्र 21 साल थी। वह पिछले कई सालों से बिजली का काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि तालीम मोहम्मद अस्पताल में ठेकेदार के अंडर में काम करता था। आज सुबह पीबीएम अस्पताल में मरीजों की सेवा करने वाली एक संस्था ने पीबीएम अस्पताल के बच्चा अस्पताल में 17नंबर कमरे के खराब एसी को ठीक करने के लिए उसे बुलाया था। एसी को ठीक करते समय उसकी करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में काम करने वाली एक सामाजिक संस्था ने अस्पताल में बिजली ठेकेदार को बच्चा अस्पताल के 17नं ओपीडी में लगे एसी को ठीक करने के लिए इन दो युवकों को बुलाया था। दोनों युवक एसी ठीक कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान कमरे में किसी ने एसी का स्विच ऑन कर दिया जिसके चलते तालीम मोहम्मद करंट लगकर तिपाई से नीचे आ गिरा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। जिस कमरे में दोनों युवक एसी ठीक कर रहे वहां का स्टाफ कमरे में ताला लगाकर वहां से निकल गए।मृतक युवक तालीम मोहम्मद पुत्र महबूब अली मोहल्ला पजाबगिरान का रहने वाला है। घटना के बाद तालीम के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।