बीकानेर। बैंक ऑफ बड़ौदा बज्जू का बैंक मैनेजर 30,000 की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार किया है घूस की रकम केसीसी के एवज में ली गई है। परिवादी महिपाल निवासी गज्जेवाला तहसील बज्जू की शिकायत पर बैंक मैनेजर अमरजीत को एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा है फिलहाल कार्यवाही जारी है। परिवादी महिपाल ने अपनी भाभी की जमीन पर केसीसी लेने के लिए बैंक में संपर्क किया था इस पर मैनेजर अमरजीत ने ₹30000 की रिश्वत मांगी थी ₹20000 एडवांस अग्रिम राशि लेते हुए बैंक मैनेजर को कांता खतूरिया कालोनी स्थित आवास से एसीबी ने पकड़ा है।