चूरू। सदर थाना के अग्रसेन नगर में रविवार को महिला हैड कांस्टेबल के घर खाना बनाने वाली 34 वर्षीय महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में महिला को उसके परिचितों ने निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। मगर हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बीकानेर रैफर कर दिया।सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि अग्रसेन नगर निवासी नीतू सैनी घरों में खाना बनाकर अपने परिवार का पालन पोषण करती है। नीतू सैनी एक महिला हैड कांस्टेबल सहित अन्य घरों में खाना बनाना व झाड़ू पौचे का काम करती है।रविवार को नीतू ने किसी बात को लेकर आत्महत्या का प्रयास किया।जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. सूचना पर उसके परिचित ने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह, कोतवाली थाना के एएसआई लक्ष्मण सिंह, सदर थाना की हैड कांस्टेबल कविता, कांस्टेबल मनोज कुमार, नवीन कुमार सांगवान, सरजीत सिंह अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे।सूचना पर जिस महिला हैड कांस्टेबल के घर नीतू खाना बनाती थी, वह भी पहुंच गई। महिला की हालत गंभीर होने पर डाॅक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बीकानेर रैफर कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल सदर व कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची. पुलिस ने महिला के पर्चा बयान भी लिए हैं।महिला के साथ हैड कांस्टेबल भी बीकानेर गई हैं।