![](https://www.voiceofbikaner.com/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-12-19-at-19.02.53_08395101.jpg)
बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख रखवा के चलते मंगलवार को शहर के अनेक इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि सुबह 6 बजे से 8 बजे तक मीना नर्सिग होम, शर्मा कॉलोनी, गोल्डन चौकी, बागीनाड़ा हनुमान मंदिर, सुनारों की बगीची, बंगाली मंदिर आदि जगहों पर बिजली बाधित रहेगी।