Share on WhatsApp

बीकानेर: इंदिरा गांधी नहर के पास बस पलटने से दर्जनभर से अधिक घायल, पूगल से चौहटन जा रही थी बस

बीकानेर। जिले के बज्जू क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर की 95 आरडी पर बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। रात करीब 10:30 बजे, एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया।यह बस पूगल से बाड़मेर के चौहटन जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत बज्जू सीएचसी में भर्ती कराया गया। कुछ यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिनका प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर के मुख्य अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसे में रामजी पुत्र पतराम चौहटन, पुष्पा पत्नी लखासिंह पूगल, मिठुराम पुत्र पदमाराम बाड़मेर, सविता पत्नी गोपाल बाड़मेर, पदमादेवी पत्नी खेताराम, ललित पुत्र हरचन्दराम, हरचंदराम पुत्र भगवानाराम, सुशील पुत्र कालाराम, मुल्तानाराम पुत्र सालूराम, चांदनी देवी पत्नी कालाराम,नाथूसिंह पुत्र गुमानसिंह, कवदान पुत्र रूपदान, कानाराम पुत्र हीराराम, इंदरसिंह पुत्र सरदारसिंह, घायल हुए। हादसे की सूचना पर मौके पर रणजीतपुरा और बज्जू पुलिस पहुंची। बस में बैठी सवारियों ने ड्राइवर पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *