Share on WhatsApp

बीकानेर: दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर रेलवे स्टेशन,ट्रेनों में बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

बीकानेर। मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना से सबक लेते हुए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने बीकानेर रेलवे स्टेशन पर सघन निरीक्षण अभियान चलाया।इस दौरान डॉग स्क्वायड की मदद भी ली गई।आगामी दिनों में दीपावली,छठ पर्व त्यौहारों भी है ऐसे में रेलवे स्टेशन पर भीड़ का दबाव बढ़ने लगा है। यात्रियों की इस भीड़ के चलते भगदड़ और अन्य हादसों की संभावना को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। आरपीएफ ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चौकसी बढ़ा दी है और विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं ताकि त्यौहारी सीजन में सभी का सफर सुरक्षित और सुगम रहे।आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षित यातायात बनाए रखने के लिए आरपीएफ के जवान विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, जो प्लेटफार्मों और ट्रेन के प्रवेश द्वारों पर निगरानी रख रहे हैं। साथ ही, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्यवाही की जा सके। इस दौरान भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्मों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की भी नियुक्ति की गई है। यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेन में चढ़ने-उतरने में सहायता करने के साथ ही उनके सामान की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जा रहा है। आरपीएफ द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश समय-समय पर दिए जा सकें।आरपीएफ के निरीक्षक सुभाष विश्नोई ने यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षा उपायों में सहयोग करें और अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को दें। अधिकारियों ने यात्रियों को त्यौहार के दौरान अपनी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए समय पर स्टेशन पहुंचने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।त्यौहारों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भीड़ का दबाव हर साल बढ़ता है, ऐसे में आरपीएफ का यह प्रयास है कि यात्रियों को सुरक्षा का एहसास हो और वे अपने सफर का आनंद बिना किसी चिंता के ले सकें।

 

बाइट सुभाष विश्नोई,निरीक्षक,आरपीएफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *