Share on WhatsApp

बीकानेर: शहर में चोर मचाए शोर, थाने से महज कुछ दूरी पर स्थित मकान से किए लाखों रूपए के गहने, नकदी पार

बीकानेर। शहर में चोरों का आतंक लगातार जारी हैं। चोर आए दिन इतमिनान से नित नई वारदातों को अंजाम देकर खाकी को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला नयाशहर थाना इलाके में चोरों ने एक मकान में धावा बोलते हुए सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी पर हाथ साफ कर गए । चोरी की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी ब्रह्म बगीचे के पास शिव शंकर हर्ष के घर में यह वारदात हुई है। तरूण हर्ष पुत्र शिवशंकर हर्ष ने थाने दर्ज अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गुरूवार रात डेढ़ बजे के करीब तीन अज्ञात चोर उसके मकान में घुसे और घर में अलमारी का ताला तोड़ आभूषण-नकदी चांदी की थाली,चांदी के सैट,कान में पहनने वाले सोने के टॉप्स,सोने की चूडियां,चांदी के लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमा,चालीस हजार की नकदी चुरा ले गये है। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कानि रामफल सिंह को सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *