बीकानेर। नाल थाना इलाके में देर रात नकाबपोश बदमाशो द्वारा स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र के साथ लूट की घटना सामने आई है। थाना इलाके के करमीसर बच्छासर रोड पर नकाबपोश बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप के मालिक पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में डर और खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। बताया जा रहा है कि गंगाशहर निवासी मनोज सोनी उसका बेटा गौरव अपनी दुकान बंद कर वापस घर जा रहे थे। इस दौरान नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमलाकर लाखों रुपये की नकदी लूट ली। हमले मे मनोज सोनी को गहरी चोटे आई है।जानकारी के अनुसार बदमाश नकाब पहने हुए थे और उनके पास हथियार भी थे। घटना को अंजाम देने के बाद वे मोटरसाइकिल से फरार हो गए। हैरत की बात है कि थाना क्षेत्र मे लूट की इस वारदात के बारे मे नाल पुलिस को कोई जानकारी नही है।