Share on WhatsApp

बीकानेर: रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज हलकान, पीबीएम अस्पताल में घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिल रहा इलाज

बीकानेर। रेजिडेंट डॉक्टरों की स्ट्राइक का असर अब स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने लगा है।‌पीबीएम अस्पताल के क्रोमा सेंटर के आर्थोपेडिक ओपीडी,16 नंबर ओपीडी में मरीजों को 4 – 5 घंटे तक लाइन में लगना पड़ा। कुछ मरीजों को घंटो इंतजार के बाद भी इलाज नहीं मिल पा रहा।‌ दूर दराज से आने वाले मरीजों को इलाज न मिलने के कारण निजी अस्पतालों की तरफ जाना पड़ रहा है।‌कुछ मरीजों के सामने बिना इलाज के लौटने का संकट भी पैदा हुआ है।पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक ओपी सैनी ने बताया कि 550 रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के बाद सीनियर डॉक्टरों पर दबाव बढ़ा है। मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। सभी सीनियर डाक्टरों को लगाया गया है ,लेकिन क्योंकि रेजिडेंट डॉक्टरों के भरोसे कई तरह की जांच और दूसरी सेवाएं संचालित होती थीं तो वह प्रभावित हुई हैं।उन्होंने बताया कि इमरजेंसी सर्जरी यथावत चालू है। कुछ रूटीन सर्जरी फिलहाल टाल दी गई है।बता दें कि दिन के समय ओपीडी और वार्डों में फेकल्टी और दूसरे जूनियर डॉक्टर्स के उपलब्ध रहने के कारण इतनी समस्या नहीं रहती, लेकिन शाम और रात में रेजिडेंट्स के नहीं होने से परेशानी बढ़ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *