बीकानेर। पंचशती सर्किल इलाके में चलती कार में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। गाड़ी में सवार ड्राइवर ने समय रहते कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। यह घटना उस समय हुई जब कार तेज रफ्तार से पंचशती सर्किल की तरफ जा रही थी।अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा।चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत गाड़ी को साइड में रोका। देखते ही देखते कार ने आग पकड़ ली। आसपास मौजूद लोगों ने कार का बोनट खोलकर मिट्टी, पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन गाड़ी पूरी तरह से जल गई।