बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में कुई खोदते समय एक श्रमिक की मौत हो गई। यह हादसा थाना इलाके के वैष्णो धाम के पीछे हुआ है। जहां कुछ श्रमिक सीवरेज की कुई की लिए खुदाई कर रहे थे। मृतक श्रमिक की पहचान सुरजाराम निवासी उदासर के रूप में हुई है।हादसा उस वक्त हुआ जब श्रमिक कुई के भीतर काम कर रहा था, तभी अचानक मिट्टी ढह गई और वह उसमें दब गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला लेकिन मिट्टी के भारी दबाव के चलते सुरजाराम की मौके पर ही मौत हो गई।