बीकानेर: शहर में हाल के दिनों में नशे के व्यापार और अपराधों में बढ़ोतरी को देखते हुए बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। विधायक ने शहर में फैल रहे नशे के अवैध व्यापार पर गहरी चिंता जताई और इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि नशे की लत न केवल युवाओं को बर्बाद कर रही है, बल्कि इससे जुड़ी आपराधिक गतिविधियों में भी वृद्धि हो रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने विधायक को आश्वासन दिया कि नशे के व्यापार और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा पहले से ही कई इलाकों में छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं और कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं ताकि इस गंभीर समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके।विधायक की जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि शहर में नशे के व्यापार और इससे जुड़े अपराधों पर जल्द ही लगाम लगाई जा सकेगी।
बाइट जेठानंद व्यास विधायक बीकानेर पश्चिम।