Share on WhatsApp

बीकानेर: जिला कलक्टर के आदेश हवा हवाई, आठ बजे के बाद धड़ल्ले से बिकती शराब कैमरे में कैद

बीकानेर। जिला कलेक्टर द्वारा सोमवार को हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में शराब की बिक्री पर रात 8 बजे के बाद प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन ये आदेश मात्र कागजी साबित हो रहे हैं। जिला कलक्टर के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, क्योंकि कई स्थानों पर शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी है।शहर के रोडवेज बस स्टैंड के सामने,कोठारी अस्पताल के पास, सब्जी मंडी के पास, कृष्णा पेट्रोल पंप के पास,एम एम ग्राउंड के सामने, चूंगी चौकी के पास, हरोलाई हनुमान मंदिर,इंडस्ट्रियल एरिया की पांच नंबर गली इलाको मे रात आठ बजे बाद धडल्ले से शराब बिकती हुई पाई गई।वॉइस आफ बीकानेर के कैमरे मे कैद  वीडियो मे साफ देखा जा सकता है कि दुकान संचालको ने ठेके से कुछ दूरी पर ही शराब बिक्री की वैकल्पिक व्यवस्था देर रात तक जारी रही। इक्का-दुक्का जगह ही शराब की दुकान के आगे पुलिस की मौजूदगी दिखाई दी। जिला प्रशासन ने शहर में बढ़ती अपराध दर और दुर्घटनाओं को देखते हुए शराब की दुकानों को समय पर बंद कराने का निर्णय लिया था। इसके तहत सभी शराब की दुकानों को रात 8 बजे के बाद बंद करने का आदेश था। परंतु, वास्तविकता यह है कि शहर के विभिन्न हिस्सों में शराब की बिक्री का सिलसिला रात 8 बजे के बाद भी बदस्तूर जारी है। कई दुकानदार पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं। शराब ठेकों पर रात 8 बजे के बाद शटर के नीचे से व दुकानों के दाईं-बाईं तरफ निकाले गए झरोखे से खुलेआम शराब बेच रहे है और यह क्रम पूरी रात चलता है।रात होने के साथ ही शराब की कीमत डेढ़ गुणा तक बढ़ जाती और शराब लेने वाले लोगों से 30 से 60 रुपए अधिक वसूल किए जाते हैं। जिला कलेक्टर ने सोमवार को हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आबकारी एवं पुलिस विभाग को आपसी समन्वय से अवैध शराब की तस्करी,विक्रय को रोकने के लिए निर्देश दिए थे लेकिन न तो आबकारी विभाग और नही पुलिस आठ बजे के बाद शराब बिक्री को रोकने को लेकर गंभीर दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *