बीकानेर। जिले के खाजूवाला के मुख्य बाजार में स्थित एसबीआई बैंक में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है।जहां बैंक मे पैसे जमा करवाने आए एक किसान के बैग से ₹70,000 चोरी हो गए। यह घटना तब हुई जब किसान बैंक के अंदर लाइन में खड़ा था।चोरी की यह घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में एक महिला संदिग्ध हरकतें करती नजर आ रही है। वह महिला किसान के आसपास मंडराती दिख रही है और मौके का फायदा उठाकर पैसे पार कर जाती है। बैंक के अंदर हुई इस घटना ने बैंक की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।फिलहाल खाजूवाला थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध महिला की तलाश में जुटी हुई है।