बीकानेर। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने लूणकरणसर ब्लॉक के महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल खियेरा गांव में औचक निरीक्षण किया।अतिरिक्त जिला शि क्षा अधिकारी सुनील बोडा ने विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था व खेलकूद के बारे में बच्चों से जानकारी प्राप्त की। एमडीएम की व्यवस्था देखी।स्कूल की रसोई घर में जाकर के खाद्यान्न भंडारण को देखा। बच्चों की वर्क बुक देखी। और स्कूल स्टाफ को व्यवस्था में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने इस दौरान पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। पेयजल व शौचालय की व्यवस्था पर सन्तोष व्यक्त किया।स्टाफ की मीटिंग लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रभारी अध्यापक भूप सिंह शिशु पाल व मामराज ने विद्यालय में अतिरिक्त कमरों के निर्माण की आवश्कता जताई।