बीकानेर । चोरी का शक और फिर भीड़ का इंसाफ! शहर के नया शहर थाना इलाके के बारह गुवाड़ की छंगाणी गली में उस वक्त हंगामा मच गया, जब कुछ लोगों ने एक युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे बीच बाजार धर दबोचा। मामला यहीं नहीं रुका, लोगों ने गुस्से में आकर युवक की जमकर धुनाई कर दी, मानो कानून उनके हाथ में हो! प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक शहर की तंग गलियों में पिक अप लेकर घुस गया। तंग गलियों में उसने घरों के आगे बनी चौकियों को नुकसान पहुंचाया। उसकी पिक अप में एक बाइक भी रखी हुई थी। बाइक के बारे में युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया ।जिस पर लोगों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। फिर क्या था, लात-घूंसे चलने लगे और युवक की हालत बुरी हो गई। किसी ने ये नहीं सोचा कि आखिर चोरी हुई भी थी या नहीं! वक्त रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को भीड़ के चंगुल से बचाया। पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में लिया और उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।