बीकानेर। नया शहर थाना इलाके के जवाहर नगर में बुधवार रात को धार्मिक आयोजन में शामिल होने गए एक परिवार के घर को चोरों ने निशाना बनाया और करीब 14 लाख रुपये की नकदी और गहने लेकर फरार हो गए। घटना नया शहर थाना इलाके के एम एम ग्राउंड के पीछे रहने वाले राहुल आचार्य के घर पर हुई है।जहां राहुल का परिवार अपने भाई के घर में सुंदर काण्ड पाठ चल रहे थे। पीछे से घर में चोर घुसे और लगभग बारह लाख रुपए के गहने ,दो लाख रुपए नगद लेकर गायब हो गए।घटना का खुलासा तब हुआ जब परिवार आयोजन से लौटकर आया और घर के अंदर का दृश्य देखा। चोरों ने घर के दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस के अनुसार चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 14 लाख रुपये आंकी गई है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।