बीकानेर।शहर में अतिक्रमण पर नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को सादुल सर्किल से लेकर कोटगेट सट्टा बाजार तक अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। इस दौरान गाड़ा, ठैलो को निगम ने जब्त कर लिया।इस दौरान एक ठैलेवाला निगम होमगार्ड की आगे मिन्नतें करता रहा कि वह अपना ठैला लेकर यहां से चला जाएगा लेकिन निगम दस्ते के साथ चल रहे होमगार्ड ने ठेले वाले की एक न सुनी इससे नाराज होकर ठेलेवाला निगम के होमगार्ड से उलझ गया बात इतनी बड़ी की नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। युवक ने ठेला उठाकर ले जाने का विरोध किया, लेकिन होमगार्ड जवानों ने उसे पकड़ लिया और ठेला निगम के ट्रक में डालकर ले गए। ठेले वाले ने बताया कि दो जून की रोटी के लिए वह किराए पर ठेला लेकर अपना व अपने परिवार का पेट पाल रहा है। ऐसे में निगम कर्मियों की कार्यवाही से उसके परिवार पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।