बीकानेर। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बीच की तकरार लगातार बढ़ती जा रही है। इससे पहले डोटासरा ने सीएम भजनलाल को चेतावनी देते हुए कहा था कि ‘शिक्षा मंत्री दिलावर की सुरक्षा बढ़ा दीजिए, नहीं तो कही कोई दुर्घटना न घट जाए वही डोटासरा के उन्हें नमूना तक कह दिया था। बीकानेर दौरे पर रहे शिक्षा,पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार करते हुए कहा कि डोटासरा ने मुझे नमूना कहा है हां मैं अच्छे काम करने का नमूना हूं लेकिन कांग्रेस की तरह भ्रष्टाचार का नमूना नहीं हूं न ही कोई चोरी-चकारी करने वाला हूं, ना ही मैंने बड़ी राशि लेकर पेपर लीक करवाया हैं।ना ही मैं आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ हूं मैं वैसा भी नहीं हूं जो आतंकवादियों को सम्मान के नाम से बुलाएं, ऐसे नमूने हम नहीं बनेंगे। उन्होंने बोल दिया कि हम मिसाल पेश करने वाले नमूने बनेंगे।डोटासरा ने 29सितंबर को बयान दिया था कि मुख्यमंत्री को आग्रह करूंगा कि दिलावर की सुरक्षा बढ़ा दी जाए, क्योंकि जिस तरह की भाषा का वे उपयोग कर रहे हैं, उससे हमारे कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि दिलावर मंत्री नहीं, बल्कि एक “नमूना” हैं।
बाइट मदन दिलावर शिक्षा,पंचायती राज मंत्री।