बीकानेर। पिछले 15 सालों से अपने मकान को किराएदार से खाली क रवाने के लिये न्याय की लड़ाई लड़ रहे वादी को आज न्याय मिल गया और कोर्ट के निर्देश पर पुलिस की मदद से मकान मालिक को उसका मालिकाना हक दिलवाकर मकान को सुपुदगी की गई। मामला कसाईयों की बारी क्षेत्र का है। जहां वादी मनोज हस के मकान में लंबे समय से रह रहे किराएदार बुलाकी को मकान से बेदखल कर वास्तिवक मालिक को कब्जा दिलवाया गया। इस दौरान एकबारगी माहौल भी तनावपूर्ण हो गया था। लेकिन कोर्ट आफिसर व पुलिस की समझाईश व आदेशों की अनुपालना को देखते हुए आखिरकार किराएदार को मकान खाली करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि किराया अधिकरण न्यायालय के न्यायाधीश साजिद की ओर से जारी बेदखली वारंटी की अनुपालना के निर्देश दिए गये। जिसकी अनुपालना करवाने के लिये कसाईयों की बारी स्थित मकान में रह रहे किराएदार को मकान खाली करवाने के लिये कुर्की ऑफिसर नवनीत नारायण जोशी सहित नयाशहर थाना पुलिस पहुंची। जिसे देखे मकान में रहने वालों ने हंगामा कर दिया। जिसके चलते एकबारगी मोहल्ले में भीड़ इक्कठा हो गई। जानकारी में रहे कि वादी मनोज हंस ने अपने मकान को बुलाकी को दे रखा था। जिसको खाली करवाने के लिये उसने 2008 में न्यायालय में मुकदमा भी जीत लिया। इस दौरान अनेक बार वादी ने किराएदार को मकान खाली क रने का आग्रह भी किया। लेकिन किराएदार बुलाकी ने उसकी एक न सुनी। जिसके बाद मनोज हंस की ओर से इजराय की कार्रवाई की। जिस पर कोर्ट ने बेदखली वारंट जारी कर दिया। जिसकी अनुपालना करवाते हुए शुक्रवार को मकान मालिक को मक ान उसका कब्जा दिलवाकर ताले लगा दिए गये। ज्ञात रहे कि इस मामले में कोर्ट को 9 अक्टुबर तक वस्तुस्थिति से अवगत करवाना था।