बीकानेर। जिले के छतरगढ़ थाना इलाके में गुरुवार शाम इंदिरा गांधी नहर में पति पत्नी कार सहित गिरने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सियासर पँचकोसा निवासी अनूप कुमार धानुका (28) और उसकी पत्नी रेणु (26) गुरुवार की शाम 4 बजे के करीब शेरपुरा 465 पहुंचे थे।
शेरपुरा से रात 9 बजे करीब दोनों उसी कार में ढाणी 660 की ओर वापस लौट रहे थे। इस बीच उनकी कार अस्सी की गति से चल रही थी और सामने अचानक पशु आ जाने से कार का बैलेंस बिगड़ा और कार नहर में जा गिरी। पुलिस पूछताछ में पति ने बताया कि जैसे तैसे कार का गेट खोल उसने अपनी जान बचाई । कार सहित उसकी पत्नी रेणु पानी में डूब गई।फिलहाल पुलिस प्रशासन को सूचना मिलने के बाद सवेरे 8 बजे से ही नहर में एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर महिला और कार की तलाशी की जा रही है। पत्नी के मरने के बाद फिलहाल पुलिस पति को शक के घेरे में रखकर जांच कर रही है।