Share on WhatsApp

बीकानेर: बेजुबान से दरिंदगी, कुत्ते पर 1-2 बार नहीं कई दफा बरसाए डंडे, बहने लगी खून की धारा

बीकानेर । शहर के कोटगेट थाना इलाके के धोबी तलाई में बेजुवानों को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक मोहल्ले में बैठे कुत्तो को इतनी बेहरमी से पीट रहे हैं कि उसका एक पैर टूट गया और मुंह से ढेर सारा खून निकल आया और उसका जबड़ा टूट गया। बेजुबानों के साथ की गई हैवानियत का यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस दौरान मौहल्ले वालों द्वारा इन युवकों को टोकने पर उन्होंने उन्हें भी भला बुरा कहा । इस घटना को देखकर लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेजुवानों पर क्रूरता यह मामला कोटगेट थाना इलाके के धोबी तलाई की गली नं 19 का बताया जा रहा है। यह घटना कल देर की बताई जा रही है।जिसका वीडियो एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इसके बाद किसी ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में दो कुत्ते एक दरवाजे के पास बैठ दिखाई दे रहे हैं। अचानक कुछ युवक लाठी लेकर आता हैं और इन बेजुबानों को अमानवीय तरीके से पीटना शुरू कर देते हैं वायरल वीडियो में मोहल्ले वाले इनको ऐसा करने के लिए टोकते भी है लेकिन ये युवक इन कुत्तों की बेरहमी से पिटाई करते हुए मोहल्ले वालों को ही धमकाते हैं।वायरल वीडियो में कुत्ता इतना घायल हो जाता है कि वह अपनी जगह से उठ भी नहीं पाता। लाठी के प्रहार से उसके एक पैर टूट जाता है, और ढेर सारा खून बहता दिखाई दे रहा है, वहीं कुत्ते का जबड़ा पूरी तरह से टूट गया है। बेजुबान के साथ मारपीट का वीडियो इतना वीभत्स है कि हम आपको दिखा नहीं सकते। फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर जीव प्रेमी इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *