Share on WhatsApp

बीकानेर बनेगा महिलाओं के लिए पिंक बस वाला पहला जिला, बस में होंगी टॉयलेट से लेकर फीडिंग रूम तक की सुविधा

बीकानेर। राजस्थान का बीकानेर नगर निगम जल्द ही महिलाओं के लिए एक अनोखी पिंक बस सेवा शुरूआत करने जा रहा है, जो महिलाओं की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। यह पहल राजस्थान में अपने आप में पहली होगी, जिसमें महिलाओं को न सिर्फ शौचालय की सुविधा मिलेगी, बल्कि सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, ड्रेसिंग रूम, बच्चों की फीडिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। 84 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही इन बसों को शहर के प्रमुख बाजारों और उन स्थानों पर तैनात किया जाएगा, जहां शौचालय की सुविधा नहीं है।शहर के व्यस्ततम इलाकों में तैनात इन बसों का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि महिलाएं शौचालय का उपयोग मुफ्त में कर सकेंगी, जबकि अन्य सुविधाओं के लिए नाममात्र का शुल्क देना होगा। बीकानेर की प्रथम नागरिक महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बताया कि एक महिला होने के नाते उन्होंने इस बात को महसूस किया कि आमतौर पर शहर के व्यस्ततम इलाकों में महिलाओं के लिए शौचालय, अन्य सुविधाएं नहीं होती। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह पिंक बस सेवा की शुरुआत की है, महापौर ने बताया कि खासकर शहर के बाजारों में जहां महिलाओं के लिए शौचालय की कमी है। आज भी कई सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं होती, जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। महिलाओं के लिए सभी सुविधाओं से लैस यह बस शहर के व्यस्ततम बाजारों में तैनात रहेगी। महापौर की इस पहल का शहर में व्यापक स्तर पर स्वागत हो रहा है, क्योंकि इससे बाजारों में आने वाली महिलाओं को अब स्वच्छता और सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। यह परियोजना बीकानेर में महिलाओं की स्वच्छता और सुरक्षा को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर बड़े मॉल, मार्केट मैं टॉयलेट्स बने हुए होते हैं लेकिन उनकी गंदगी के कारण महिलाएं ऐसे टॉयलेट्स का उपयोग नहीं कर पाती ऐसे में इस प्रोजेक्ट के शुरू होने पर बाजारों में खरीदारी करने वाली महिलाओं को इन समस्याओं से दो-चार नहीं होना पड़ेगा।

बाइट: सुशीला कंवर,महापौर,बीकानेर नगर निगम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *