बीकानेर। कलियुग में दरकते रिश्तों का उदाहरण सामने आया है। जहां एक कलयुगी बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी। मामला गजनेर थाना इलाके के अक्कासर गांव का है। गांव के सुधारों का बास के रहने वाले जेठाराम पुत्र चुन्नी लाल तरड का अपने बड़े भाई चतराराम के साथ देर रात को विवाद हो गया था।आज सुबह चतराराम,उसका पुत्र कानाराम अपने भाई के घर पहुंचे और अपने भाई जेठाराम पर लाठियों से हमला बोल दिया, इस दौरान जेठाराम का बेटा सुनील बीच-बचाव करने के लिए आया आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में जेठाराम के गंभीर चोटें आई और उसने मौके पर ही दम तोड दिया। हालांकि हत्या के कारणों को लेकर अभी कुछ भी सटीक कारण सामने नहीं आया है। पुलिस की जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई चतराराम को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका पुत्र कानाराम मौके से भाग गया। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुटी है। बडे भाई द्वारा छोटे भाई की हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।