बीकानेर | व्याख्याता डीपीसी सहित विभिन्न मांगों को लेकर उप प्राचार्य संघर्ष समिति के बेनर तले शिक्षा निदेशालय के बाहर शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उप प्राचार्य संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष चंद्र ने बताया कि उप प्राचार्य प्रकरण में न्यायालय में हलफनामा देकर केस का निस्तारण करवाकर उप प्राचार्य व प्राचार्य 2023-24 व 2024-25 की डीपीसी
करवाने, व्याख्याता पद की चार साल की बकाया डीपीसी करने, तीन सन्तान प्रकरणों की डीपीसी करने, खेम राज कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, नए 3820 क्रमोन्नत स्कूलों में व्याख्याता का पद सृजित करने सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षक पिछले काफी समय से आंदोलनरत हैं। आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से शिक्षक यहां आए हैं। हमारी मांगों की समय पर सुनवाई नहीं होने पर संगठन ने अनिश्चितकालीन धरने का निर्णय लिया है। अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो सभी शिक्षक उग्र प्रदर्शन से भी पीछे नहीं हटेंगे।
बाइट सुभाष चंद्र, संयोजक, उप-प्राचार्य संघर्ष समिति।