Share on WhatsApp

बीकानेर की दो युवतियां अनूठे संदेश को लेकर बाइक पर करेंगी 90 दिन में 30 हजार किमी की यात्रा

बीकानेर। राजस्थान की दो साहसी युवतियाँ, अंजना राठौड़ और निर्मला गोदारा, बाइक पर पूरे देश की 90 दिन में 30 हजार किमी की यात्रा करने जा रही हैं। इन जांबाज युवतियों का बाइक से यह ऐतिहासिक सफर आज चंद्र चौधरी सर्किल, बीकानेर से शुरू हुआ । दोनों राइडर्स इस यात्रा के जरिए समाज को महत्वपूर्ण संदेश देना चाहती हैं। यह यात्रा लगभग 30,000 किलोमीटर लंबी होगी और इसमें 90 से अधिक दिनों का समय लगेगा। यात्रा का पहला पड़ाव दिल्ली होगा इसके बाद उत्तर की ओर बढ़ते हुए, वे पूर्वोत्तर, दक्षिण, मध्य भारत और गुजरात होते हुए राजस्थान वापस आएंगी। यात्रा में शामिल अंजना राठौड़ जो जयपुर में अध्यापिका है उन्होंने बताया कि मोबाईल के बढ़ते उपयोग एवं मानसिक तनाव को देखते हुए, इस यात्रा के माध्यम से स्क्रीन टाइम और मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व पर जागरूकता फैलाने का काम करेंगी। वहीं निर्मला गोदारा ने इस यात्रा के लिए अपनी माताजी को श्रेय देते हुए इस यात्रा के दौरान महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर आगे बढ़ेंगी। वर्तमान में निर्मला पंजाब नेशनल बैंक, वडोदरा में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *