Share on WhatsApp

बीकानेर: कुत्ते को घर के आगे घुमाने को लेकर विवाद में युवक ने बुजुर्ग को पीटा, बीच-बचाव करने आए बेटे पर धारदार हथियार से हमला

बीकानेर । कुत्ते को घर के आगे घुमाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने बुजुर्ग को बुरी तरह से पिटाई कर दी। युवक ने बीच बचाव करने आए बुजुर्ग के बेटे पर तलवार से हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकादमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।‌प्राप्त जानकारी के अनुसार जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के पवनपुरी के रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति शनिवार रात को अपने पालतू कुत्ते को घुमा रहे थे ,तभी पास के रहने वाले युवक परमजीत सिंह चौहान ने किसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।इस दौरान बीच-बचाव करने आए वृद्ध के बेटे के साथ युवक परमजीत सिंह चौहान ने तलवार से वार कर दिए । हमले में पवनपुरी निवासी करणजीत सिंह के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।इस दौरान आस-पड़ोस वालों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया।

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने करणसिंह लबाना की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है मामला कुत्ते को घर के आगे घुमाने को लेकर विवाद से शुरू हुआ था, जो बाद में मारपीट तक पहुंच गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक भवानीदान को सुपुर्द की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *