बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाक़े में शनिवार देर रात को दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में लाठियां, तलवार बाजी हुई।इस झगड़े में दोनों पक्षों के लगभग आठ जने घायल हुए है। जानकारी के अनुसार फड़बाजार के ग़ैर सरियों के मोहल्ले में कांग्रेस के मनोनित पार्षद आज़म अली और शान मोहम्मद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग में जमकर लाठियाँ ,तलवारे चली। झगड़े में आठ जने घायल होकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुँचे। यहाँ चिकित्सकों ने उनकी जाँच कर एक्सरे कराने के लिए भेजा एक्सरे रूम के आगे भी दोनो गुटों में फिर बोल चाल हो गई जिस को देखते हुए पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। ट्रॉमा सेंटर में सी ओ सिटी श्रवन दास संत कोटगेट थाना अधिकारी मनोज शर्मा सदर थाना अधिकारी कुलदीप सिंह मौके पर मौजूद रहे।