बीकानेर। भाजपा सरकार राजस्थान में ‘वन स्टेट वन इलेक्शन‘ वाला फाॅर्मूला लागू करने की पूरी तैयारी में है। ऐसे संकेत केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दिए हैं। अपने बीकानेर प्रवास के दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी वन स्टेट-वन इलेक्शन के मुद्दे को लेकर गंभीर है। उन्होंने बताया कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रामनाथ कोविद की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट आ गई है। वन नेशन वन इलेक्शन हमारे विचार में है। इसके तहत हम चाहते हैं कि नगर पालिकाओं, नगर निगमों के चुनाव के चुनाव एक साथ हो जाए। बार बार चुनावों के चलते आचार संहिता लागू होने से राज्य का विकास प्रभावित होता है।हम वन स्टेट-वन इलेक्शन के पर काम कर रहे हैं । राजस्थान में जल्द वन स्टेट वन इलेक्शन वाला फाॅर्मूला लागू होगा। ऐसे में कई नगर निकायों में नवंबर में कार्यकाल पूरा हो जाएगा। इसके बाद माना जा रहा है कि सरकार इनके कार्यकाल को बढ़ाकर वहां प्रशासक नियुक्त करेगी। इसके लिए सरकार के स्तर पर बातचीत भी चल रही है और मंथन भी हो रहा है। निकट भविष्य में इसकी घोषणा भी हो सकती है।