बीकानेर। बीकेसीएल की ओर से सोमवार को विद्युत उपकरणों का आवश्यक रख-रखाव के चलते शहर के की इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।आवश्यक रख रखाव हेतु सोमवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 06:00 बजे से 08:00 बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान ढोलामारु होटल के आस पास, ग्रेजुएट हनुमान मंदिर के आस पास, एलआईसी ऑफिस के सामने, सादुलगंज, रेलवे मुख्य अभियंता ऑफिस के आस पास, सेशन कोर्ट जज रेजिडेंस के आस पास, कोठी न. 27, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेजिडेंस के आस पास का इलाका प्रभावित रहेगा।