बीकानेर।शहर के दम्मानी चौक में स्थित गोपाल जी मंदिर का आगे का हिस्सा भरभरा कर गिरा, कई श्रद्धालु श्रद्धालु भाग कर जान बचाई,हादसे के वक्त अंदर कई श्रद्धालु मौजूद, गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई, शहर के दामनी चौक में स्थित है गोपाल जी का बड़ा मंदिर, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा।