बीकानेर। प्रेम प्रसंग के चलते लड़के के पिता को लाठी-डंडों से पीटकर हत्या करने के मामले में मृतक के बेटे ने आरोपियों के खिलाफ पिता की हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले में एक अन्य घायल सतन का इलाज पीबीएम मैं चल रहा है। छतरगढ़ थाना क्षेत्र में हुई हत्या के सम्बंध में मृतक आमिर के बेटे ने सदाम हुसैन ने ,,गणेशाराम,रिछपाल,भागीरथ,कबीर,वजीरलाल,हीरालाल,बलवीर,विनोद,ओमप्रकाश,सोहनलाल,नारायण,जीतराम,भीयाराम,महावीर,श्रवणराम,ओमप्रकाश,कोजाराम रविप्रकाश, हरिलाल,मुलाराम, बृजलाल,किशनलाल व 7-8 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आरेापियों ने एकराय होकर उसके घर में प्रवेश किया ओर माता-पिता पर हमला कर दिया। जिससे प्रार्थी के माता-पिता को गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां दौराने इलाज के प्रार्थी के पिता की मौत हो गयी।इस सम्बंध में छतरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि 5-6 आरेापियों को राउंडअप किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं हत्या में शामिल अन्य लोगों की तलाश के अलग-अलग टीम बनाकर तलाशी की जा रही हैं। बना दी गयी जो कि छापेमारी कर रही है।
छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के 5 एडब्ल्यूएम में बीती रात को कुछ लोगों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को इस कदर पीटा की ईलाज के दौरान पति की मौत हो गई।