Share on WhatsApp

बीकानेर : अजब-गजब नजारा, अस्पताल इंसानों का अस्पताल में घूम रहे पशु

बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में अजीबो गरीब नजर देखने को मिला । जहां मर्दाना विंग के मुख्य गेट के अंदर वार्डों में जाने वाले रास्ते में आवारा पशु घूमते नजर आए। अचानक सांड के घुसने से मर्दाना अस्पताल में अपरा तफरी मच गई। अस्पताल में सुविधाओं के नाम पर पुराना ढर्रा ही देखने को मिल रहा है। यही स्थिति महिला अस्पताल की भी बनी हुई है जहां लेबर रूम के बाहर वेटिंग हॉल में सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही के चलते आवारा कुत्ते घूम रहे हैं। जिसके चलते महिला अस्पताल में आने वाले मरीज वह उनके तीमारदारों को कुत्तों से बचकर निकलना पड़ता है। बहरहाल अस्पताल के मर्दाना विंग में घुसे आवारा सांड पर किसी भी सुरक्षा कर्मी व अस्पताल कर्मचारियों की नजर नहीं गई। जिससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *